
अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन पशुपालन विभाग अनूपपुर गौसेवकों को मानदेय दिलाने जाने हेतु मध्यप्रदेश गौसेवक संघ अनूपपुर जिला अध्यक्ष कैलाश लाल तेन्द्रो ने नेतृत्व में कलेक्टर अनूपपुर के नाम 16 सितम्बर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि गौसेवकों को पशुपालन विभाग की ओर से टीकाकरण बधियाकरण एवं विभागीय योजना के कार्यक्रमों में गौसेवक पूरा समय योगदान दे रहे हैं। सन् 2000 से लगातार 2019 तक कार्यरत है। गौसेवकों को पशुपालन विभाग द्वारा पार्टी के वचन पत्र क्रमांक 515 में गौसेवकों मानदेय एवं प्रशासनिक सेवा का उल्लेख किया गया है। जिलाध्यक्ष कैलाश लाल तेन्द्रों ने बताया कि वचन पत्र के अनुरूप अवगत करते हुये गौसेवकों के संवर्ग में विचार करते हुये मानदेय दिलाये जाये। पशुपालन विभाग में हाल ही में 28 दिसंम्बर 2018 को संचालनाय का पत्र क्रमांक 16082 तत्कालीन सक्रिय गौ सेवकों का आंकडा निकाला गया जिसमें 8 हजार गौ सेवकों द्वारा आंकलन किया गयाा है। कि अगर आप पशुधन संजीवनी योजना 1962 में 313 विकासखण्डों में 313 गाडियों का संचालन किया गया है प्रत्येक एक गाडी का खर्च 7 लाख 77 हजार रूपये आ रहा है। सरकार का पैसा सही तरीके से उपयोग नही हो पा रहा है इन्हीं गाडियों के खर्च में अब करीब 8हजार सक्रिय गौ सेवकों को 3 हजार रूपये प्रति माह देते हैं तो वार्षिक 25 करोड रूपये आयेगा जिससे कि 8 हजार गौ सेवको को मानदेय भी प्राप्त हो जायेगा एवं योजना का सही तरीके से जमीन स्तर पर विभाग कर पूरा काम किया जायेगा। सरकारी योजना को हर किसान हर मजदूर एवं पशुपालकों को पूरा फायदा दिलवायेगा। जिला अध्यक्ष ने बताया कि पंचायतो में 24 घण्टे पशु चिकित्सा विभाग का कार्य करेगा, किसानों एवं पशुपालकों तक विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन करेगा, कम से कम समय में पशु का उपचार हो पायेगा, समय समय पर टिकाकरण, वघियाकरण, प्राथमिक उपचार एवं उपचार ब्लॉक विस्तार अधिकारी एवं डॉक्टर्स के माध्यम से कराया जायेगा, अन्य योजनाएं गोकुल महोत्सव, कृषि महोत्सव आदि योजना के तहत 1962 पशु संजीवनी योजना को भी गौसेवक सफल बनेगा, वाहन के आगे 1962 पशुधन संजीवनी का स्टीकर लगा रहेगा जिससे आम आदमी आसानी से पहचान सकेगा एवं उक्त नंबर पर कॉल कर सकेगा। एक गाडी एक विकासखण्ड को पूरा नही कर पायेगी, क्योकि एक विकासखण्ड में कम से कम 150 से 200 गांव होने के कारण उचित नही है। गाडी का समय सुबह 10 से 05 बजे तक जो निर्धारित है उक्त समय के अलावा अगर सेवा की आश्वयकता होती है तो गाडी उपलब्ध नही होगी, जिससे पशु पालकों को परेशानी होगी। गांव के रासते भी खराब होते हैं, जहां पर किसानो के तबेले होते हैं वहां पर गाडी नही पहॅुच पायेगी। अधिकतर पशु पालकों ने अपना पशुओं का निवास का निवास गांव से दूर खेंतो मे बना रखा है। जहां गाडी जाना संभव नहीं है। जिलाअध्यक्ष ने पार्टी के वचन पत्र के अनुसार गौ सेवको को मानदेय एवं प्रशासनिक सेवा का उल्लेख किया गया है। यदि यह योजना चलाई जाती है तो सरकार का वचन पत्र भी पूर्ण हो जाएगा। गौसेवक संघ अनूपपुर जिला अध्यक्ष कैलाश लाल तेन्द्रों के साथ लखन केवट, उग्रसेन केवट, चन्द्रकांत पटेल, प्रहलाद सिंह, गोलियार यादव, नरेश सिंह, बाबूलाल सिंह मसराम, राम खेलावन पटेल, सावन सिंह, विजय कुमार उईके, राजेश कुमार, संतोष कुमार, संतोष प्रजापति के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।