छत्तीसगढ़

29वें क्षेत्रीय सम्मेलन में एसईसीएल विप्स को ’द्वितीय पुरस्कार’

रिपोर्टर@राजेश सिंह

बिलासपुर। एसईसीएल शाखा को दिनांक 16.12.2019 को ओएनजीसी आॅफिसर्स क्लब अहमदाबाद में आयोजित विपस पश्चिम क्षेत्र के 29वें क्षेत्रीय सम्मेलन में उत्कृष्ट गतिविधियों हेतु द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिनांक 16.12.2019 को ओएनजीसी आंफिसर्स क्लब के सभागार में श्रीमती बीजल पटेल, महापौर नगरनिगम अहमदाबाद के मुख्य आतिथ्य एवं संदीप सहगल कार्य. निदेशक ओएनजीसी अहमदाबाद की अध्यक्षता में आयोजित इस क्षेत्रीय सम्मेलन में एसईसीएल विप्स की। समन्वयिका श्रीमती अनुपमा आनंद टेम्भुर्णीकर प्रबंधक (कार्मिक) ने एसईसीएल की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि इस एक दिवसीय सम्मेलन में विप्स पश्चिम क्षेत्र की। लगभग 130 विप्स सदस्याओं ने भाग लिया। इस सम्मेलन में उद्घाटन समारोह के अलावा चार कार्यसत्र भी आयोजित किए गए जिनमें सुश्री जमोई उन्नी द्वारा ’लर्न, अनलर्न एंड रीलर्न’ विषय पर, सुश्री मिली शर्मा द्वारा ’पर्सनल ब्रान्डिंग’’ विषय पर, सुश्री निरजा अरूण द्वारा ’क्लाइंब द सक्सेस लैडर टुगेदर’ विषय पर एवं सुश्री जानकी वसंत द्वारा ’मेंटरिंग इन चेंजिंग सोशल नाॅम्र्स’ विषय पर अत्यंत प्रभावी -सजयंग से विचार रखे गए। ’मेंटरिंग विथ जील रोलिंग द व्हील’ विषय पर आयोजित इस 29वें क्षेत्रीय सम्मेलन में एसईसीएल विप्स को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त होने पर एसईसीएल विप्स की सदस्याओं ने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा एवं निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. -सौजन्य भेंट की। इस पर इन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button