अनूपपुर

युवाओ के हित में ऐतिहासिक फैसला-विकास प्रताप सिंह

रिपोर्टर @ समर बहादुर सिंह

राजगनर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अनूपपुर के जिला उपाध्यक्ष विकास प्रताप सिंह उर्फ विक्की ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के युवाओं के हित में जो ऐतिहासिक फैसला लिया गया है कि प्रदेश के युवाओं को प्रदेश की शासकीय नौकरियों में लिया जाएगा यह फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि युवाओं के हित में सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है और जल्द ही यह कानून का रूप बनकर सामने आएगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनूपपुर के जिला उपाध्यक्ष विकास प्रताप सिंह उर्फ विक्की ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को ऐतिहासिक फैसले लेने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में बेरोजगारी के साथ साथ मध्यप्रदेश से अन्य प्रदेशों में होने वाले पलायन में पूरी तरह से कमी आएगी।

Related Articles

Back to top button