अनूपपुर

राजस्थान कोटा से छात्रों को लाने हेतु कलेक्टर ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी

राजस्थान कोटा से छात्रों को लाने हेतु कलेक्टर ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी

राजस्थान कोटा से छात्रों को लाने हेतु कलेक्टर ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी

राजेश सिंह

अनूपपुर lलॉक डाउन के उपरांत राजस्थान कोटा में फसे जिले के छात्रों को लाने के लिए कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है राज्य सरकार की पहल पर राजस्थान के कोटा में पढ़ने वाले उन तमाम छात्रों को लाने का प्रबंध किया जा रहा है छात्रों को दिशा निर्देशों के अनुरूप लाने के लिए शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम तथा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने जिला कलेक्टर से छात्रों को लाने के लिए बात की थी जिस पर विचार करते हुए अनूपपुर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने  राजस्थान के कोटा में पढ़ने वाले छात्रों को लाने हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है

कोटा ज़िले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अनूपपुर ज़िले के छात्र-छात्राओं को अनूपपुर लाने हेतु व्यवस्था की जा रही है।*

छात्रों, अभिभावको से अनुरोध है कि इस हेतु अपनी जानकारी निम्नांकित नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर दर्ज कराएँ-

🔲 श्री एस॰के॰वाजपेयी (पुष्पराजगढ़ विकास खंड हेतु एवं ज़िला स्तरीय नोडल अधिकारी) – (मो.नं. 99812 59888, 88397 84631)

🔲 श्री कमलकांत वर्मा (अनूपपुर विकासखंड हेतु) – (मो.नं. 84638 17227, 94247 75149)

🔲 श्री वी॰एम॰मिश्रा (कोतमा विकासखंड हेतु) – (मो.नं. 94258 36867)

🔲 श्री शिरीष श्रीवास्तव (जैतहरी विकासखंड हेतु)- (मो. नं. 93013 37925)

🔹🔹 इच्छुक अभिभावक/ छात्र *कल 21 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक* आवश्यक जानकारी अनिवार्य रूप से देवें। 🔹🔹

*निम्न जानकारियाँ सम्बंधित नोडल अधिकारी के सम्पर्क पर whatsapp करें -*

▪ छात्र/छात्रा का नाम
▪ किस संस्थान से कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं
▪ मोबाइल नम्बर (छात्र/छात्रा का)
▪ अभिभावक का मोबाइल नम्बर
▪ छात्र छात्रा का कोटा ज़िले का सम्पूर्ण पता
▪ अभिभावक का अनूपपुर का

Related Articles

Back to top button