अनूपपुर

छठ पर्व को लेकर कोयलांचल वासियों में दिख रहा उत्साह

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर। शक्ति श्रद्धा एवं स्वच्छता का पर्व छठ को लेकर पूरे राजनगर कोयलांचल में उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा है। जहां छठ व्रतियों द्वारा 31 अक्टूबर से नहाए खाए से शुरू किया गया। छठ पर्व मे आज समस्त छठ व्रती अपने परिवार एवं मेहमानों के साथ छठ घाट पहुंचेंगे जहां उनके द्वारा डूबते सूर्य को अध्र्य दिया जाएगा। जिसको देखते हुए कालरी प्रबंधन एवं ग्राम पंचायत द्वारा क्षेत्र अंतर्गत तालाब एवं पोखरा एवं नदी नालों की सफाई करवाई गई है। वही समितियों द्वारा घाटों को सजाया गया है जहां आज राजनगर जुड़ा तालाब न्यू राज नगर शिव मंदिर स्थित तालाब शांति नगर भालमुदी सेक्टर-सी के रहा तुर्रा धाम राम जानकी मंदिर डोला डूमर कछार रविनगर आदी छठ घाटों पर रोक छठ गीत एवं गाजे-बाजे के साथ घाट के बाद पहुंचेंगे। वही छठ पूजा में चढ़ने वाले सामान भी बाजार में आ चुके हैं जिन्हें लेने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वही इस पूजा में फल एवं वस्तुएं लो लोगों को देखने को मिल रही है जो ऐसे मौके पर ही मिलती हैं। छठ के इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा लोगों को बधाई दी गई है तो कोतमा विधायक सुनील सराफ द्वारा छठ घाटों की तैयारी को लेकर पूरे क्षेत्र के छठ घाटों का दौरा कर जायजा लिया गया। वही जिन छठ घाट पर कमियां थी उन्हें दूर करने का भी भरोसा भी दिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close